आखिर क्या है IRFC जिसने शेयर मार्किट में तूफ़ान मचा रखा है।
हम IRFC की बात करे तो ये एक मिनिरतना पी इस यू है। जिसने पिछले कुछ दिनों से शेयर मार्किट को हिला रखा है। आज यानि मंगलवार के दिन भी 8 फीसदी की उछाल दर्ज की है। आज सुबह मार्किट खुलते ही पहले ये शेयर 11 बजे 145 रूपये का आंकड़ा पार कर गया था। इसके बाद ये शेयर नीचे गिरते हुए डेढ़ बजे तक 137 रुपये पर आ गया लेकिन फिर जल्द ही इसने बढ़त बनायीं और 141.85 रूपये पर जाकर बंद हुआ। आज 19 जनवरी 2024 को इस IRFC Share ने और ऊंची छलांग लगायी और आज ये 160.85 रुपये पर पहुंचकर बंद हुआ। कयास ये लगाए जा रहे है की ये शेयर अभी बजट आने तक ऐसे ही बढ़त बनाकर रखेगा।
कितने रूपये का था IRFC Share जब शेयर मार्किट में लिस्ट हुआ था।
जब 29 जनवरी 2021 को ये शेयर मार्केट में लिस्ट हुआ था। तब या सिर्फ 25 रुपये का था। जो की जब से अब तक 469.68 रुपये की ग्रोथ दर्ज कर चूका है। और इंडियन रेल पर बजट आने से पहले ये अभी और भी कमाल कर सकता है। Indian Rail Finance Corporations से जुड़ी अन्य जानकारी आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://irfc.co.in/ से मिल जाएगी।
जब IPO लांच हुआ था तब क्या थे। IRFC Share Price
IPC लांच के समय जो प्राइस था और उससे जुड़े अन्य तथ्य आपको यूटूबर CA Rachna Ranade के इस वीडियो से मिल जाएगी।