Benelli TRK 251 दमदार एडवेंचर मोटरसाइकिल के फीचर और प्राइस की जाने डिटेल

 

Benelli TRK 251 Bike
Benelli TRK 251 Bike

Benelli TRK 251: भारतीय बाजार में चर्चा में रहने वाली एक और बेहतरीन बाइक है, जिसका नाम Benelli TRK 251 है। यह एक एडवेंचर बाइक है और इसे भारतीय बाजार में एक वेरिएंट और तीन रंगों के ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। इसमें 249 सीसी का इंजन है और यह BS6 इमिशन मानकों को पूरा करती है, क्योंकि यह एक एडवेंचर और राइडिंग एंथुज़ियस के लिए है। अगर आप इस होली के मौके पर इसे खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो यहां आपको सभी जानकारी मिलेगी।

 

Benelli TRK 251 On road price

बेनेली की इस बाइक के ऑन रोड कीमत की बात करें तो यह भारतीय बाजार में एक वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. इसके पहले वेरिएंट की कीमत 3,48,150 लाख रुपया हैं. और इस मोटरसाइकिल का कुल वजन 164 किलो का है.

Benelli TRK 251 Bike
Feature Specification
Engine Capacity 249 cc
Transmission  6 Speed Manual
Weight 164 kg
Fuel Tank Capacity  18 litres
Seat Height 800 mm
Max Power 25.47 bhp

 

Benelli TRK 251 Feature list

इस बेनेली बाइक में कई सुविधाएं हैं। इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, समय दिखाने के लिए घड़ी, डिजिटल टेकोमीटर, एलसीडी डिस्प्ले और अन्य कई सुविधाएं शामिल हैं। इसके अलावा, यह फीचर्स में हैलोजन हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, टर्न सिग्नल लैंप, डीआरएल, लो ऑइल इंडिकेटर जैसे बहुत से फीचर्स हैं। इसके बारे में अधिक जानकारी नीचे की टेबल में दी गई है।

head light Benelli TRK 251

इसके हेडलाइट का लुक इन्सेक्ट फेस की तरह डिज़ाइन किया गया है। जो की इसके डिज़ाइन को एक बढ़िया लुक देता है। Benelli
TRK 251 के फ्रंट लुक में चार चाँद लगा देता है उसका इन्सेक्ट लुक।

Benelli TRK 251 Engine specification

बेनेली की इस बाइक का इंजन 249 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन है। इस इंजन से 21.1 Nm का मैक्सिमम टॉर्क पाया जाता है जो 8000 rpm पर होता है, और 25.8 PS का मैक्सिमम पावर 9250 rpm पर मिलता है। इसमें 6 स्पीड की गियरबॉक्स है और इसकी अधिकतम गति 148 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके साथ ही, इसमें 18 लीटर क्षमता वाला बड़ा ईंधन टैंक है।

Suspension Benelli TRK 251

Benelli TRK 251 Suspension and brake 

बेनेली की इस बाइक में सस्पेंशन और ब्रेक कार्य के लिए आगे की और टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की ओर टेलीस्कोपिक कोइल स्प्रिंग आयल डैम्प सस्पेंशन है। साथ ही, इस बाइक के दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक हैं।
इस बाइक के साइड लुक बहुत ही शानदार है। जो की इसके rival  KTM 250 Adventure और Himalayan 450 जैसी बाइक्स को कड़ी टक्कर देता है। 

 

Benelli TRK 251

अगर Benelli TRK 251 के फ्यूल टैंक की बात करे तो ये भी इसको किसी भी तरह से इस बाइक को किसी से पिछड़ने नहीं देती है । मतलब  इस कीमत के बाइक के हिसाब से इसका फ्यूल टैंक डिज़ाइन भी बहुत बढ़िया है।

Feature Type
Speedometer Digital
Tachometer Digital
Tripmeter Digital
Odometer Digital
Seat Type Split
Body Graphics Yes
Clock Yes
Passenger Footrest Yes
Pass Switch Yes
Display Yes

Conclusion

Benelli TRK 251” एक बेहतरीन और मजेदार बाइक है जो आपको बहुत अच्छा राइडिंग अनुभव देती है। इसकी डिज़ाइन भी काफी खूबसूरत है और इसमें बहुत तेज़ इंजन लगा हुआ है। ये बाइक सड़क पर बहुत अच्छे से चलती है। इसकी सस्ती और स्टेबल सस्पेंशन सिस्टम के कारण ये हर रोड पर काम करती है। इसमें अच्छे ब्रेक भी हैं और बहुत आसानी से चलाई जा सकती है। बस, इसका डिज़ाइन और उच्च गुणवत्ता आपको इसे चुनने के लिए प्रेरित करती है।और ज़्यादा विसुअल और जानकारी के लिए आप निचे एम्बेडेड यूट्यूब वीडियो भी देख सकते है। वैसे आपको पूरी जानकारी ऊपर के कंटेंट में दे दी गयी है।

Leave a comment